भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत बलदेव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को पुलिस–पब्लिक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक मुकाबले में पुलिस 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पब्लिक 11 को 68 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमाया. मैच में भवानीपुर थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम के कप्तान अजय कुमार अजनबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पुलिस 11 की ओर से एसआई प्रकाश कुमार ने आक्रामक अंदाज में 49 रन बनाए, जबकि महफूज ने 40 रन और धर्मवीर ने 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. पुलिस टीम ने निर्धारित ओवरों में 182 रन बनाकर पब्लिक 11 के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पब्लिक 11 की टीम पुलिस गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और सभी विकेट खोकर 114 रनों पर सिमट गई. पब्लिक 11 की ओर से पिंटू ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली. इस तरह पुलिस 11 ने पब्लिक 11 को 68 रनों से हराकर मैच जीत लिया. ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 16 रन बनाने और 4 विकेट लेने वाले पुलिस 11 के खिलाड़ी धर्मवीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्हें प्रखंड प्रमुख के पति एवं समाजसेवी बिट्टू यादव ने कप प्रदान किया. विजेता टीम को गोंदवारा पतकेली पंचायत के मुखिया जफर हसन एवं समाजसेवी बिट्टू यादव ने कप प्रदान किया , जबकि उपविजेता टीम के कप्तान एवं मुख्य पार्षद सावन कुमार को थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कप सौंपा. मैच के दौरान कमेंट्री की जिम्मेदारी अरुण राय व सुजीत सिंह ने निभायी. स्कोरर के रूप में दीपक कुमार मौजूद रहे. जबकि अंपायर की भूमिका सूरज सिंह और सत्येंद्र कुमार ने निभायी. इस अवसर पर समाजसेवी गुड्डू भगत, अवर निरीक्षक पल्लवी कुमारी, अवर निरीक्षक विकास कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना पासवान सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

