केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक स्थित अर्धनिर्मित फलाईओवर के पास से एक सफेद अलटो कार से केनगर थाना पुलिस ने 49.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अलटो कार से भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बनभाग चौक स्थित फ्लाईओवर के पास बैरिकेटिंग कर दी. बैरिकेटिंग को देखते ही अलटो चालक कार लेकर भागने की कोशिश करने लगा. परन्तु पुलिस ने गाडी को पकड़ लिया. तलाशी में कुल 49.5 लीटर विदेशी शराब में बलैन्डर 750 एमएल के दो कार्टून एवं हार्वर्ड बीयर 500 एमएल के दो कार्टून बरामद किये. चालक मनीष कुमार 26 वर्ष साकिन डीएवी चौक मधुबनी पूर्णिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इधर, केनगर थाना के आगे चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान अनानास लदा महिन्द्रा पिकअप वाहन से अनानास के नीचे 155.94 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस मामले में शिवम कुमार उम्र 33 वर्ष साकिन भट्टी थाना सौरा बाजार जिला सहरसा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, एसआई अजीत कुमार, एएसआई विजेंद्र कुमार, एएसआई उमा शंकर गुप्ता के साथ सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

