पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से बिहार के 13 करोड़ लोगों को ठगने का काम किया है. सांसद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया, जो बिहार के विकास के लिए जरूरी है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में नीतीश कुमार की तारीफ तो की, लेकिन यह नहीं कहा कि वे उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. कभी उन्होंने नीतीश कुमार को महिला विरोधी बताया था, लेकिन आज उन्हें लाडला बता रहे हैं. सांसद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, पलायन, एएमयू, दरभंगा की बंद पड़ी फैक्ट्री, विशेष पैकेज, हाई डैम, फरक्का नाराज, खाद की कालाबाजारी, एमएसपी, बंद पड़ी फैक्ट्रियों को शुरू करने और भागलपुर में एयरपोर्ट जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री हमेशा बिहार के लोगों के साथ राजनीति करते रहे हैं, कभी विकास के लिए नहीं आते. सांसद यादव ने कहा कि पीएम ने पूर्णिया में मखाना फैक्ट्री लगाने की बात नहीं की और झूठ बोल दिया कि वे 365 दिन में 300 दिन मखाना खाते हैं. उन्होंने कहा, जिस फसल बिना योजना की घोषणा कर रहे थे, वह तो कांग्रेस के समय से चली आ रही है. प्रधानमंत्री ने सिर्फ नाम बदलकर इसका इस्तेमाल किया है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भागलपुर दौरा बिहार के लोगों को ठगने का एक और प्रयास है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब इन झूठे वादों और जुमलों में नहीं आएंगे. उन्होंने बिहार के लोगों से एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है