24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई व बेरोजगारी से जनता हो रहे परेशान : अवधेश

माकपा के सम्मेलन को पूर्व राज्य सचिव ने किया संबोधित

– माकपा के सम्मेलन को पूर्व राज्य सचिव ने किया संबोधित प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. रजीगंज के दरगहा खेल मैदान में शुक्रवार को माकपा की पूर्णिया पूर्व लोकल कमेटी के सम्मेलन का उदघाटन पूर्व राज्य सचिव व केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री जनसमस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. महंगाई, बेरोजगारी की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ उद्योगपतियों को पूरी तरह देश को लूटने की छूट दे दी गई है. अमेरिका में ऐसे उद्योगपति पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री उन्हें बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि धर्म की राजनीति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भाजपा हिंसा पैदा कर जनता की एकता को तोड़ने में लगी हुई है . माकपा जनआंदोलन की बदौलत जनता की एकता को मजबूत बनाएगी और उनकी एकता कायम कर जन मुद्दों पर संघर्ष को मजबूत करेगी. इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव सह जिप सदस्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में अन्य राज्यों की तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन 3000 करने की मांग की. उन्होंने जमीन सर्वे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है. उन्होंने मांग की कि सर्वे से पहले भूमिहीन को बास के लिए पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान मिले जो वर्षों से बसे हुए हैं. उनको बासगीत पर्चा और बेदखल को जमीन पर दखल मिले. स्मार्ट मीटर की योजना को गरीब विरोधी बताते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की. जनवितरण प्रणाली की दुकान से केरल की तर्ज पर प्रत्येक गरीब परिवार को 35 किलो अनाज और रोजमर्रा के करीब 14 सामानों की मांग की. उन्होंने 11 दिसंबर को जिला सम्मेलन को सफल बनाने वपर जोर दिया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्य कमेटी का चयन किया गया. उसके सचिव कंदरु उरांव सरपंच चुने गये. सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल में सुधिलाल मुंडा, लालबहादुर उरांव,सोबिन उरांव, इंद्रा देवी थे. इस मौके पर सभा में सुदीप सरकार, गुड्डू महतो, चंदन उरांव, सूरज चौहान, मोहम्मद लुकमान, महफूज आलम, योगेंद्र ऋषि, शंकर ऋषि, ब्रह्मदेव ऋषि, मोहम्मद आजम, मोहम्मद कलाम, रविंद्र मुंडा, बाशु दास, गजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद हुए. फोटो. 29 पूर्णिया 10- सम्मेलन में मौजूद पार्टी के नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel