हरदा. मरंगा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक मरंगा अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले मंदिर को चिह्नित किया गया.इसमें हरदा दुर्गा मंदिर, बैगना, सहारा, भूरी, बहादुरपुर, जोतलखाय, मरंगा पश्चिम, नेवालाल चौक, चपय के मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए. मरंगा अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बताया कि पूजा पंडाल में विशेष निगरानी , मूर्ति विसर्जन में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी मेला कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, दुर्गा पूजा शांति से मनाएं, सभी मिलकर पूजा को मनाएं. असामाजिक तत्चों पर पुलिस बल की विशेष निगरानी रहेगी ,मेला मालिक से आग्रह है कि मेले जाने व आने वाले रास्ते खाली रखें. बैठक में उपस्थित एसई सुमन कुमारी, अखिलेश कुमार, कवैया पूर्व मुखिया पवन यादव यादव, सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, समाज सेवी पंकज साह , डॉ मारूफ, राजकिशोर भगत, धनंजय भारती, चंद्रदेव झा, विश्वनाथ मेहता, नवल किशोर यादव, विनय कुमार, हरदा मुखिया प्रतिनिधि मनीष भारती, सतकोदरिया मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र टुड्डू , मो. सफीक, कवैया पंचायत समिति सदस्य मो सीताबुल, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

