17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजेताओं को पीडीसीए ने मेडल व ट्राॅफी से किया सम्मानित

पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन

पूर्णिया. पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन ने पूर्णिया के बेलौरी में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया वुमेन रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के दो वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे महिला विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया. सुबह 8 से 10 बजे तक बेलौरी चौक से मटिया चौक के बीच रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सारी मुक्कमल व्यवस्था पीडीसीए के अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ. करीब दो दर्जन महिला प्रतिभागियों में से दोनों वर्गों के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को मंच से पी डी सी ए के अध्यक्ष नवीन सिंह,सचिव विजय शंकर सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुद्दीन राम एवं ट्रैफिक थाना अध्यक्ष सुनील राय के हाथों मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. अंडर 18 आयु वर्ग में सुरुचि कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय एवं रीया कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.18 से उपर आयु वर्ग में वर्षा कुमारी प्रथम, निम्मी कुमारी द्वितीय एवं सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. इस मौके पर कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार उपाध्यक्ष शशांक शेखर सिंह, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार पोद्दार,संरक्षक एस के सरोज,परिमल सिंह, नन्दकिशोर सिंह नन्दु ,मनोहर कुमार, राजीव रंजन सिंह, तौफीक आलम,राजू झा, अमरेन्द्र यादव, सुनिल लोहिया,रुबी सिंह, मुरारी सिंह, अक्षत कुमार, आदित्य केजरीवाल, पंकज श्रीवास्तव अमित कुमार,एवं क्रीड़ा भारती के अधिकारी ब्रजेश कुमार भास्कर, शिवानी सिंह, आराधना सिंह, सुनिल कुमार दास, खुशी कुमारी,शिवम्,शुभम,मनीष उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel