पूर्णिया. जिले में रोगी कल्याण समिति के गठन को लेकर बुधवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में होनेवाली आमसभा कतिपय कारणों से स्थगित कर दी गयी है. इस बाबत जीएमसीएच के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त कार्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में होनेवाली इस आमसभा को तत्काल स्थगित किया गया है. उन्होंने इसकी तिथि को आगे बढाने की बात बताते हुए संभावना व्यक्त की कि ईद के बाद इस दिशा में कार्य किये जाने का अनुमान है. गौरतलब है कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद यह पहला मौक़ा है जब रोगी कल्याण समिति के गठन की कवायद की जा रही है. इससे पूर्व सदर अस्पताल के समय में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया था जिससे सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए बहुत सारी सुविधाओं का विकास हुआ था. वहीं मेडिकल कॉलेज के बन जाने के बाद पहली बार रोगी कल्याण समिति के गठन की दिशा में किये जा रहे प्रयास को लेकर लोगों में नयी आशा की किरण जागृत हुई है. उन्हें उम्मीद है कि इस दिशा में बहुत जल्द कार्य होने से पूर्णिया सहित आसपास के अनेक जिलों से इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को इसका लाभ तो मिलेगा ही वहीं मेडिकल कॉलेज के विकास में भी इससे सहायता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है