14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों के लिए संजीवनी साबित हुईं पनोरमा स्पोर्ट्स : संजीव मिश्रा

पिछले 62 दिनों से ई-होम्स पनोरमा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और उसके बाद जिला स्कूल मैदान पर आयोजित हुईं बिहार के ओलंपिक पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का शानदार तरीके से समापन हुआ.

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 का भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ समापन प्रतिनिधि, पूर्णिया. पिछले 62 दिनों से ई-होम्स पनोरमा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और उसके बाद जिला स्कूल मैदान पर आयोजित हुईं बिहार के ओलंपिक पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का शानदार तरीके से समापन हुआ. 21 सितंबर 2022 को शुरू हुए इस खेल आयोजन में 13 अलग-अलग खेलों के 39 विधाओं में आयोजित हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी खेलो के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान के प्रतिभागी सहित टीमों को पूर्णिया नगर की मेयर विभा कुमारी, राकेश कुमार, अनंत भारती के उपस्थिति में मेडल, ट्रॉफी, नकद पुरस्कार राशि दिया गया. इस अवसर पर पूर्णिया नगर की मेयर विभा देवी ने संजीव मिश्रा का साधुवाद करते हुए कहा कि पनोरमा ग्रुप द्वारा किया जा रहा यह प्रयास पूर्णिया सहित आसपास के क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपने अंदर के प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका मिलता है. पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पूरे खेल कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, आयोजन को सफलता दिलाने वाले आयोजन समिति के सदस्यों, निर्णायक, पत्रकारगण को मंच पर सम्मानित करते हुए कहा कि सबों के समर्पित भावना और तन्मयता से ही इतना बड़ा आयोजन संभव हो पाता है. उन्होंने कहा की पनोरमा स्पोर्ट्स में पूर्णिया और आसपास के सभी जिलों सहित बिहार के अन्य जिले व बिहार के बाहर की टीमों ने शिरकत करके इस आयोजन को राष्ट्रीय पहचान दिला दी है. पुरस्कार वितरण समारोह में भावुक होते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि अगले आयोजन को और बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा. वहीं आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में बेडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबॉल सहित क्रिकेट के अलग-अलग आयु वर्ग यथा ओपन ऑल, अंडर-19, अंडर-17, अंडर-14, अंडर-11, व अंडर 7 के खिलाड़ियों के बीच कुल 20 लाख 69 हजार सात सौ रुपये को कोटी वार सभी विजय खिलाड़ियों के बीच वितरित किया गया है. श्री झा ने बताया कि पुरस्कार वितरण के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले पूर्णिया नगर के सम्मानित नागरिकों, राज्य स्तरीय खेल में भाग लेकर पूर्णिया के लिए मेडल जितने वाले खिलाड़ियों के साथ रग्बी खेल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंशु कुमारी व आयोजन समिति के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य मंचसीन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. फोटो- 22 पूर्णिया 15- महापौर के साथ संजीव मिश्रा. फोटो- 16- पुरस्कार देते संजीव मिश्रा. ……………… नोट- विज्ञापनदाता हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel