17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी आंदोलन के समर्थन में निकाली पदयात्रा

पूर्णिया

पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने तथा भारत को आर्थिक गुलामी से आजादी दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश भाजपा द्वारा निर्देशित रथयात्रा, स्टॉल एवं पदयात्रा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में जिले के सभी कार्यकर्त्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वदेशी आंदोलन को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पदयात्रा के माध्यम से आम नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, स्थानीय उद्योगों के संरक्षण और आर्थिक आत्मनिर्भरता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान लगाये गये स्टॉलों में स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन, विभिन्न योजनाओं की जानकारी और आत्मनिर्भर भारत अभियान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गयी. इसका लोगों ने उत्साहपूर्वक अवलोकन किया.शहर के खीरुचौक पर प्रातः 10:00 बजे सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए. पदयात्रा खीरुचौक से आर एन साह चौक तक चली. साथ ही स्टॉल आर एन साह चौक पर लगाया गया था. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, संजीव सिंह (कार्यक्रम संयोजक),मीनाक्षी सिंहा (सह–संयोजक),सुमित सिंह, (सह–संयोजक),विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,अनिल ठाकुर (प्रदेश मंत्री),संजय पोद्दार,संगीता वर्मन,डॉ. प्रियंका झा,यजवेंद्र सिंह पिंटू,डॉ. संजीव कुमार,गुप्तेश कुमार, विजय राय, सरिता राय, मनोज सिंह (सीनियर),सकलदीप राजपाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel