17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सच्चाई की राह पर ही लायी जा सकती हैं समाज में वास्तविक खुशियां

गायत्री महायज्ञ में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया में 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य-समृद्धि गायत्री महायज्ञ में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव पूर्णिया. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य-समृद्धि गायत्री महायज्ञ में आमंत्रित मुख्य अतिथि सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव शामिल हुए, जहां उन्होंने आध्यात्मिक ऊर्जा, सामाजिक जागरण और सांस्कृतिक समृद्धि के भव्य संगम के अवसर पर नारी शक्ति और मानवतावाद का संदेश दिया. इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि यज्ञ स्थल पर उपस्थित साधकों, मातृशक्ति और युवा स्वयंसेवकों के समर्पण ने हृदय को गहराई से प्रभावित किया है. उन्होंने कहा मेरे आचरण, चरित्र, विचार और कार्यों में ऊर्जा आचार्य श्री रामजी के मार्गदर्शन से मिलती है. वे हमारे लिए देवतुल्य हैं. यह दिव्य आयोजन हम सभी को गौरवान्वित करता है. चार दिनों से लगातार जो अनुशासित और प्रेरणादायक गतिविधियां चल रही हैं, उनमें युवाओं की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक जीवन स्मरणीय और मार्गदर्शक होता है. राष्ट्र से पहले मानवतावाद की भावना को सर्वोच्च बताते हुए सांसद ने कहा,सच्चाई और न्याय की राह पर चलकर ही समाज में वास्तविक खुशियां लायी जा सकती हैं.जब तक जीवित रहूंगा, गायत्री परिवार की शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज के बीच पहुंचाने का कार्य करता रहूंगा. वही, हरिद्वार से आए गायत्री परिवार के वरिष्ठ साधकों द्वारा सांसद पप्पू यादव का सम्मान किया गया. साधकों ने उनके समाजसेवी कार्यों और सत्यनिष्ठा की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, अभिमन्यु झा, सुडु यादव, एमके झा, अरुण यादव, सुमित यादव,करण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel