21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर वैध पहचान पत्र के इंडोर स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं

डीएम ने महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण, बोले

डीएम ने महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण, बोले पूर्णिया. अब महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम के सभी सदस्य, जिन्होंने निर्धारित सदस्यता शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. बगैर वैध पहचान पत्र के इंडोर स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. यह निर्देश डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्टेडियम की सुरक्षा तथा सदस्य खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए दो गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. प्रतिनियुक्त गृह रक्षक 24×7 इंडोर स्टेडियम में तैनात रहेंगे. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम पूर्णिया के बेहतर रख रखाव हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया की अध्यक्षता में गठित कमेटी में जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया के साथ एक स्थानीय पदाधिकारी को सदस्य के रूप ने नामित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को इसके बेहतर संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टेडियम की साफ सफाई, विद्युत कनेक्शन को मरम्मत कराने तथा इंडोर स्टेडियम के भवन की मरम्मत, रंग रोगन तथा बैडमिंटन कोर्ट पर सिंथेटिक मैट लगाने का निदेश दिया.

पूर्णिया लाइव क्लासेस का निरीक्षण

बुधवार को जिला पदाधिकारी ने जिला स्कूल पूर्णिया के विज्ञान भवन में संचालित पूर्णिया लाइव क्लासेस का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिलाधिकारी द्वारा पूर्णिया लाइव क्लासेस के विभिन्न आयामों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्णिया लाइव क्लासेस का संचालन त्रुटि रहित गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचालित करें. इस लाइव क्लासेस से समाज के सभी वर्गों के बच्चें को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रहा है जिससे इस जिले के बच्चें अच्छा परिणाम प्राप्त कर जिला का नाम रौशन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel