भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के भमेट दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के नामांकन में अध्यक्ष सहित कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत एकमात्र सहकारी संस्था है जो दुग्ध उत्पादन ,पशु उत्पादन के लिए सरकारी संस्था के तौर पर निर्वाचन के उपरांत कार्य करती है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए एक एवं समान कोटि के सदस्य पद के लिए 6 सदस्य होते हैं. इसमें तीन महिलाएं एवं तीन पुरुष निर्वाचित किया जाता है .कार्यकारी के सदस्य के तौर पर पिछड़ा वर्ग ,अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटी के तहत दो दो सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है. इसमें आज अध्यक्ष सहित 8 सदस्यों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. जबकि सदस्यों की संख्या पूर्ण नहीं हुई है . जिला से निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है