21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ टीवी रोगियों को लिया गया गोद, दी गयी मुफ्त खाद्य सामग्री

दी गयी मुफ्त खाद्य सामग्री

केनगर. केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार केनगर प्रखंड क्षेत्र के टीवी ग्रसित रोगियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विनय कुमार एवं जिले के चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर भारती तथा केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. भाष्कर सहित कुल 11 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चयनित 9 टीवी रोगियों को गोद लिया गया और खाद्य सामग्री की कीट नि:शुल्क प्रदान की गयी.मालूम हो की भारत सरकार ने 2025 तक टीवी रोग पूरी तरह से समाप्त करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र में टीवी रोगियों की पहचान कर स्वास्थ्य केन्द्र में गोद लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत केनगर प्रखंड क्षेत्र के परोरा, रोसका कोशका गढ़, झुन्नी इस्तम्ब्रार, गंगेली, बेलारिकावगंज एवं नगर पंचायत चम्पानगर के रामनगर और प्राणपट्टी गाँव से कुल एक एक व्यक्ति समेत 9 टीवी ग्रस्त की पहचान कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर में इलाज चल रहा है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा0 विनय कुमार ने केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा0 भाष्कर प्र. एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से अनुरोध किया कि कम से कम एक टीवी ग्रस्त मरीज का निश्चय मित्र बने. बुधवार की शाम टीवी ग्रस्त रोगियों को एसटी एस के स्वेता कुमारी, बीएच एम निशी श्रीवास्तव, बीसीएम कंचन कुमारी, बीए एम शंभु नाथ दास, लिपिक विनोद कुमार, डीईओ राजेश कुमार, एफ पी डब्लू के प्रीतम कुमार, एफपीसी के राहुल कुमार द्बारा टीवी मरीज का निश्चय मित्र बनकर खाद्य पदार्थ का कीट वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel