12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग शोरूम में टीवीएस की नयी हाइपर स्पोर्ट स्कूटर एनटॉर्क 150 लांच

पूर्णिया

पुर्णिया. गुलाबबाग स्थित पूर्णिया टीवीएस शोरूम में आज टीवीएस कंपनी की नयी हाइपर स्पोर्ट स्कूटर एनटॉर्क 150 को धूमधाम से लांच किया गया. नई एनटॉर्क 150 की लांचिंग टीवीएस मोटर कंपनी के टेरटरी सेल्स मेनेजर अमन चौहान, टेरटरी सर्विस मेनेजर रिद्धि मुख़र्जी, टीवीएस मोटर के रोहित कुमार, विकाश कुमार, पूर्णिया टीवीएस शोरूम के प्रबंध निदेशक चिरंजीव खेमका, सब डीलर एवं गाडी के प्रथम कस्टमर ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम के बाद टेरटरी सेल्स मेनेजर अमन चौहान ने बताया कि दोपहिया और तिपहिया वाहन सेगमेंट में वैश्विक अग्रणी, टीवीएस मोटर कंपनी टीवीएसएम ने आज भारत के सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, टीवीएस एनटॉर्क 150 को गुलाबबाग शोरुम में लॉन्च की है. यह 149.7 सीसी रेस-ट्यून्ड इंजन द्वारा संचालित है और स्टील्थ एयरक्राफ्ट डिज़ाइन वाला यह स्कूटर उच्च प्रदर्शन, स्पोर्टी लुक और अत्याधुनिक तकनीक का संगम है जो नई पीढ़ी के राइडर्स को आकर्षित करेगा. इसकी विशेष शुरुआती कीमत 1,09,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. श्री चौहान ने बताया कि 20 लाख से अधिक एनटॉर्क राइडर्स और 50 से अधिक स्व-प्रबंधित राइड ग्रुप्स व कम्युनिटीज़ इस रिश्ते को परिभाषित करते हैं, जो भारत के सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव ब्रांड्स में से एक और उसके राइडर्स के बीच बना है. उन्होंने बताया कि टीवीएस एनटॉर्क हमेशा से आकर्षक डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और नई तकनीक का पर्याय रहा है. नया टीवीएस एनटॉर्क 150, जेनरेशन जेड की बदलती हाई-परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर – अपने हाइपर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाइपर ट्यून परफॉर्मेंस और हाइपर कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ न केवल राइडर्स को रोमांचित करेगा बल्कि एनटॉर्क ब्रांड को और मजबूत व विस्तारित भी करेगा. श्री चौहान ने बताया कि सभी फीचर इस सेगमेंट की किसी भी अन्य ब्रांड या गाडी में अभी तक उपलब्ध नहीं है. पूर्णिया टीवीएस प्रबंध निदेशक चिरंजीव खेमका ने बताया कि गाडी में इतना ज्यादा फीचर होने के बावजूद कंपनी ने एनटॉर्क 150 की शुरुआती कीमत केवल 1,09,000 रुपये एक्स शोरूम रखी है और शोरुम में सभी चार रंगों में गाड़िया उपलब्ध है. लांचिंग कार्यक्रम में सेल्स टीम के सभी सदस्यों के अलावा सब डीलर रोहित सिंह, रितुराज कुमार, विकास कुमार, अलोक कुमार, मुकेश कुमार, मन्नू कुमार, मो नैय्यर आलम ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel