पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने गुरुवार को चूनापुर एयरपोर्ट का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी अगस्त माह तक एयरपोर्ट का कार्य पूरा कर जनता को इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा. सभी लोगों के सहयोग से एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, जो सराहनीय है. इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र में उत्साह और गौरव का माहौल है. क्षेत्रीय जनता को वर्षों से जिस हवाई सुविधा का इंतजार था, वह अब साकार होता दिखाई दे रहा है.सांसद पप्पू यादव ने एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि हमारा सपना है कि पूर्णिया एयरपोर्ट को एशिया का नंबर वन एयरपोर्ट बनाएं. आज जो सपना आकार ले रहा है, कभी किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. कोई इसकी सुध तक लेने वाला नहीं था, लेकिन पूर्णिया की जनता के विश्वास एवं समर्थन और हमारे अथक प्रयास से पूर्णिया एयरपोर्ट आकार ले रहा है और जल्द ही यहां की जनता इस एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं, हमने इस क्षेत्र में 6 लेन सड़क, रेलवे विस्तार, और कनेक्टिविटी के तमाम माध्यमों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है.पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमने सहरसा में भी एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित करने की मांग रखी है और सुपौल में भी हवाई अड्डा बनाने की तैयारी है. यह विकास की लड़ाई है, जो रुकने वाली नहीं. पप्पू यादव ने अपने स्पष्ट संदेश में कहा कि उनकी लड़ाई हर उस भ्रष्ट नेता, अफसर और माफिया से है, जो जनता का अधिकार छीनते हैं.उन्होंने कहा कि मेरे खून की हर बूंद पर गरीब और ज़रूरतमंद का हक है. अब पूर्णिया को कोई पीछे नहीं कर सकता. उनका यह संकल्प क्षेत्र के नागरिकों को एक नई उम्मीद और दिशा दे रहा है. इस मौके पर एयरपोर्ट निमार्ण लगे पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि अफरोज आलम, प्रवक्ता राजेश यादव, संजय सिंह, पूर्व मुखिया पवन यादव, पूर्व प्रमुख मो इरफान, सुडु यादव, सुमित यादव, मो जहांगीर, नितेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
…………………………………………20 किलोमीटर के दायरे में तीन टॉल टैक्स, इसकी दूरियां बढ़े : पप्पू
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में 20 किलोमीटर के दायरे में तीन टॉल टैक्स हैं. इनमें बरसौनी,रोतारा एवं मरंगा शामिल है. इसकी दूरियां बढ़े और इसमें कम से कम 60 किलोमीटर का दायरा होना चाहिए. इतने कम दायरे में तीन टॉल टैक्स होने से जनता को आर्थिक परेशानी हो रही है. खासकर स्थानीय वाहन मालिकों से भी टॉल टैक्स लिया जाता है.उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की गई. उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और इसकी जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि उनके सुझाव पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने तीन हजार रुपये सालाना के दर पर टोल टैक्स के वाहन मालिकों से लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा किया आम लोगों के लिए अत्यंत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि कुर्सेला, गेराबड़ी, हरदा, नेवा लाल चौक एवं गुलाबबाग जीरो माइल पर फ्लाय ओवर ब्रिज बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से खगड़िया फोर लेन सड़क बनाना है, इसके लिए भी मंत्री जी से आग्रह किया गया. मंत्री जी ने उनके आग्रह पर विभाग के पदाधिकारी को इसका डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य के दौरान ही कुर्सेला, गेराबाड़ी, हरदा,नेवा लाल चौक एवं जीरो माइल फ्लाय ओवर ब्रिज बनाने का काम भी एक साथ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के मधुबनी एवं लाइन बाजार में एक ओवर ब्रिज बनाने का भी अनुरोध मंत्री जी से किया गया है, जिसका डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

