24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहनपुर व जानकीनगर को मिले प्रखंड का दर्जा : सांसद

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से सांसद पप्पू यादव ने की मुलाकात

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से सांसद पप्पू यादव ने की मुलाकात

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने गुरुवार को राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इसके जरिये उन्होंने पूर्णिया के रूपौली प्रखंड में डिग्री कॉलेज स्थापना करने, मोहनपुर (रूपौली प्रखंड) एवं जानकीनगर (बनमनखी अनुमंडल) को स्वतंत्र प्रखंड का दर्जा देने की मांग की है. इसके साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता और भ्रष्टाचार से महामहिम को अवगत कराया और इसकी जांच का आग्रह किया. सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने महामहिम से पूर्णिया जिला अंतर्गत मोहनपुर (रूपौली प्रखंड) एवं जानकीनगर (बनमनखी अनुमंडल) को स्वतंत्र प्रखंड का दर्जा देने का आग्रह किया. क्योंकि जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से विशाल होते हुए भी, यह गांव आज भी विकास की मुख्यधारा से वंचित है. इसी तरह पूर्णिया के रूपौली प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के विभिन्न क्षेत्र जैसे रूपौली अत्यंत पिछड़े और शैक्षणिक रूप से उपेक्षित क्षेत्र है. इन इलाकों में उच्च शिक्षा के अभाव के कारण विद्यार्थियों को दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है, जिससे आर्थिक एवं सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय, बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों में हो रही घोर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार से भी महामहिम को अवगत कराया. निर्माण कार्य बिना किसी सार्वजनिक पारदर्शिता के कार्य सौंपा गया है. कंपनी द्वारा स्थानीय नदी की मिट्टी मिश्रित बालू, तीसरे दर्जे की ईंट (3) नंबर ईट, गैर- मानक वाली सीमेंट का इस्तेमाल किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण स्थल पर कार्य गुणवत्ता का कोई निरीक्षण नहीं हो रहा है और यह पूरा कार्य संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्ट तरीके से किया जा रहा है. उन्होने छात्रहित में उक्त पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel