अमौर. अमौर विधायक अख्तरूल इमान ने शनिवार को क्षेत्र में दो सड़कों का शिलान्यास किया .इसमें अधांग पंचायत में 2.13 करोड़ की लागत से रहड़िया मोड़ से केमा मस्जिद टोला तक एवं 1.86 करोड़ की लागत से मनवारे से अब्बास चौक तक जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया है.दोनों योजना के संवेदक मो इजहार अहमद हैं जबकि कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्राकावि कार्य प्रमण्डल बायसी पूर्णिया हैं. इस अवसर पर विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि इन दोनों कच्ची सड़क निर्माण का सपना यहां की जनता पिछले 78 साल से देख रही थी, जिसे उन्होंने साकार कर दिया है . विधायक ने कहा कि दोनों सड़कों के बनने से यहां के लोगों को दुर्गम यातायात की समस्याओं से निजात मिलेगी तथा इस पिछड़े क्षेत्र में यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी. छात्र छात्राओं को स्कूल व कॉलेज आने जाने तथा रोगियों को अस्पताल पहुंचाने में सहूलियत होगी . खासकर अधांग, झौवारी, तियरपाडा सहित आसपास के पंचायतों के लाखों की आबादी यातायात लाभान्वित होगी. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र का का पिछड़ापन दूर करने के लिए कई सड़कों व पुल पुलियों का निर्माण उन्होने कराया है . कई योजनाएं प्रस्तावित की है जो आनेवाले समय में यहां की जनता के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. समारोह में पंचायत मुखिया सरवर आलम, पूर्व मुखिया रहबर आलम, रमीज रजा, पूर्व मुखिया कैसर आलम, पूर्व सरपंच जैनुल आबेदिन, फरहान यजदानी, हाजी जैनुल, मुकर्रम हुसेन, सरफराज आलम आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

