पूर्णिया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत बी.कोठी प्रखंड अंतर्गत बाबा वरुणेश्वर धाम के समीप उदित ग्राम से रघुवंशनगर तक निर्माणाधीन सड़क के दोनों बोर्ड को रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया. इन बोर्डों पर रूपौली विधानसभा के विधायक शंकर सिंह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम अंकित था. इस हरकत पर विधायक शंकर सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह कृत्य विकास विरोधी मानसिकता से प्रेरित है. जिन लोगों को जनता का सुखद भविष्य पसंद नहीं, वे ही इस तरह के कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. मेरा स्पष्ट कहना है कि विकास की गति को कोई नहीं रोक सकता. प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई विकास कार्यों में बाधा डालने की हिम्मत न कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है