धमदाहा. प्रखंड के चंपावती पंचायत के वार्ड संख्या 13 में विगत दिनों हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई थी. मृतक युवक विनोद किस्कू और रमेश हेब्रम की शोकाकुल परिजन से मंत्री लेशी सिंह ने मुलाकात कर इस कठिन घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया. मंत्री लेशी सिंह इस दुख और पीड़ा देखकर अत्यंत व्याकुल हो उठीं. प्रार्थना की कि दिवंगत को ईश्वर शांति प्रदान करें और इस दुख के घड़ी में परिवार अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें. वहीं पीड़ित दोनों परिवार को आपदा के तहत 20-20 हजार तत्काल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

