21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टरों के गायब रहने पर बिफरीं मंत्री लेशी सिंह

गायब पाये गये सात डॉक्टर समेत कुल 12 स्वास्थ्यकर्मी

– औचक निरीक्षण में गायब पाये गये सात डॉक्टर समेत कुल 12 स्वास्थ्यकर्मी – कमिश्नर को वस्तुस्थिति से मंत्री ने कराया अवगत, कहा- होगी कड़ी कार्रवाई धमदाहा. मंत्री लेशी सिंह ने शुक्रवार की शाम को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक से लेकर डॉक्टर और कर्मचारी के बड़ी संख्या में गायब रहने पर मंत्री बिफर गयीं. उन्होंने तत्काल मोबाइल पर पूर्णिया प्रमंडल के कमिश्नर को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई की जरूरत बतायी. मंत्री लेंशी सिंह ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था आम गरीबों तक निर्बाध रूप से पहुंचे, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. लेकिन प्रभारी चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही से अस्पताल की छवि खराब हो रही है. ऐसा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. जानकारी के अनुसार, मंत्री लेशी सिंह के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. मनोज कुमार तीन दिनों से अनुपस्थित पाए गए. मौके पर सात डॉक्टर समेत कुल 12 स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले .यही नहीं अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद इंस्टॉल नहीं किया गया था. अव्यवस्था का यह नजारा देख मंत्री लेशी सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आ गयी. गौरतलब कि यह अस्पताल पूरे अनुमंडल की लाइफलाइन माना जाता है. इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज रोज यहां पहुंचते हैं, लेकिन लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel