पूर्णिया. स्वयंसेवी संस्था साथी के तत्वावधान में शनिवार को आकृति कार्यक्रम के तहत वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन जलालगढ़ प्रखंड के डोकरेल खेल मैदान में आयोजित किया गया. इसमें कबड्ड़ी बालक में मध्य विद्यालय सिमरिया ने मध्य विद्यालय चक को और बालिका में मध्य विद्यालय सिमरिया ने मध्य विद्यालय चक को हराकर विजेता घोषित हुए.वहीं उच्ची कूद में बंदना कुमारी लम्बी कूद में प्रीति कुमारी, गोला फेक में अंश कुमार, भला फेक में रिया राज, रस्सी कूद में अभिषेक कुमार चक्की फेक में यसीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरुरी है. इससे उसके स्वस्थ ठीक रहता है और बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है.बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि बच्चों को विद्यालय और खेल से जोड़कर रखना बच्चों को संरक्षित रखने का एक बड़ा प्रयास है. यह पहल आने वाले समय में इस जिला के लिए मॉडल के रूप में काम करेगा. साथी के निदेशक कालेश्वर मंडल ने कहा कि साथी जलालगढ़ और कसबा के पैतिस विद्यालय में बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासरत है. इसी कड़ी में शनिवार को चारदिवसीय खेल का समापन हुआ.सफल प्रतिभागी को प्रमाण पत्र, मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को जिला साईकिल एसोसिएशन के शशांक शेखर साथी के बिभाष चंद्र, आदि ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम के प्रबंधक भगयश्री मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

