श्रीनगर. थानाक्षेत्र के खुंट्टी धुनेली पंचायत के बैद्यनाथ नगर फुलौरी चौक के निकट अररिया-श्रीनगर सड़क पार करने के दौरान बीती रात चार चक्का वाहन की जोरदार ठोकर से बैद्यनाथ नगर गांव निवासी दिलीप महतो (50) की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने श्रीनगर-सिंघिया मार्ग को फुलौरी चौक पर मंगलवार को पूरी तरह जाम कर दिया जिस कारण सिंघिया अररिया एवं पूर्णिया मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सभी वाहन चालक पर कार्रवाई था मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर पुलिस ने मुखिया पुत्र राजीव मेहता तथा अन्य बुद्धिजीवियों के सहयोग पर जाम हटाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा घटना को लेकर आवेदन दिया है घटना को लेकर कांड संख्या दर्ज की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम केहाट पुलिस द्वारा किया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक सोमवार की रात्रि शादी के भोज से निकल घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच सफेद रंग के चार चक्का वाहन स्कॉर्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर मारकर वाहन चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा है. सोमवार की रात्रि दस बजे घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दिलीप महतो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर लाया गया जहां से पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है