धमदाहा. मीरगंज नगर पंचायत के मीरगंज चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक से मीरगंज चौक डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु के स्मारक तक जागरूकता फैलते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से मीरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष मिकुल देवी, धमदाहा के अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद जयप्रकाश पासवान विशेषकर मौजूद थे. मीरगंज नगर पंचायत कार्यालय में कई पौधे लगाए गए और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया मो युनूस उर्फ पूनम, वार्ड पार्षद अनिल कुमार चौधरी, विक्रम आनंद, प्रेम लाल टुडू, सोफिल मंसूरी, नीरज कुमार पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल रहीम, मो अमजद आलम, मुनचुन साह, हीरा खान, नवीन कुमार, सुरेश दास, सफाई निरीक्षक राहुल आलम, विशाल विवेक एवं अन्य सभी नगर पंचायत के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

