पूर्णिया. संतमत सत्संग आश्रम, मधुबनी के संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि संतमत के समस्त साधकों एवं सत्संग प्रेमियों को सूचित किया गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के पावन अवसर पर संतमत सत्संग आश्रम मधुबनी, पूर्णिया में 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक संतमत सत्संग और ध्यानाभ्यास शिविर आयोजित किया जाएगा. ध्यानाभ्यास शिविर में वैसे साधक सादर आमंत्रित हैं जिन्हें पांच समय का ध्यान और तीन समय का सत्संग करने का अभ्यास हो.इस अवसर पर पूज्य स्वामी केदार जी महाराज, पूज्य स्वामी अमितानंद जी महाराज, पूज्य अमोल बाबा एवं अन्य साधु- महात्माओं का शुभागमन हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

