प्रतिनिधि, बीकोठी. सुखसेना पूर्व पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्यामा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भटोत्तर के छात्र- छात्राओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया. समारोह में मुखिया सरिता देवी ने इंटर में 476 अंक हासिल कर राज्यस्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा रानी एवं 468 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल करने वाले सोनू सौरभ को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया . मौके पर मुखिया सरिता देवी,समाजसेवी कमलाकांत झा उर्फ पुटुर झा,अभिनव कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

