प्रतिनिधि, बनमनखी . छात्र संघ अध्यक्ष सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया कि .सत्र 2024-28 के स्नातक सेमेस्टर 2 के परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को बहुत समस्या आ रही है.इस कारण छात्र विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं . कई छात्र जो स्नातक सेमेस्टर वन सीआईए की परीक्षा में उपस्थिति थे,लेकिन उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया . अब फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं. कई छात्र का एबीसी आई कार्ड आधार से नंबर लिंक नहीं होने के कारण बनाने में समय लग रहा . कई वैसे भी छात्र परेशान हैं जो कि सत्र 2023-27 के हैं, उनका रजिस्ट्रेशन सेमेस्टर 2 के सत्र 2024- 28 में हुआ . उसका रजिस्ट्रेशन कार्ड भी निकल रहा है.उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की है कि ऐसे छात्रों के बारे में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख विस्तारित की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है