केनगर. आगामी 12 दिसम्बर तक केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर की ओर से पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण पखवारा आयोजित किया गया है. इसी कड़ी में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर समारोह आयोजित कर जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस वर्ष पखवारा की थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही सपना साकार पर जोर दिया गया है. बीसीएम कंचन कुमारी ने बताया या कि पुरुष नसबंदी के लिए लाभार्थियों को तीन हजार रुपये तथा उत्प्रेरक को चार सौ रुपये देय है. यह सरल आपरेशन दक्ष शल्य चिकित्सक द्वारा किया जाता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भाष्कर प्र. सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन केवल महिलाओं की भागीदारी या जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें पुरुषों की समान भागीदारी जरूरी है. पुरूष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और स्थायी प्रक्रिया है जिससे जुड़े मिथकों और भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से शिविर में महिलाओं को बंध्याकरण कराने और पुरुषों को नसबंदी की स्वीकार कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की. शिविर में काउंसलर राहुल कुमार, पीएस आई के जिला स्वास्थ्य समन्वयक ब्यूटी कुमारी का जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सराहनीय योगदान देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

