21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूको बैंक की विभिन्न योजनाओं से ग्राहकों को कराया अवगत

यूको बैंक

पूर्णिया. यूको बैंक द्वारा पूरे देश के सभी शाखाओं में रिसोर्स, एमएसएमई एंड एग्री कार्निवल मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्णिया जिले में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधक और बड़ी संख्या में ग्राहकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान कार्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन विभाग के उप महाप्रबंधक घनश्याम परमार, बेगूसराय अंचल प्रमुख जावेद और सम्मानित ग्राहकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. ग्राहकों को संबोधित करते हुए अंचल प्रबंधक जावेद ने कहा कि यूको बैंक के एमएसएमई एंड एग्री हब द्वारा ग्राहकों के ऋण आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है. उन्होंने ग्राहकों से कहा कि किसी भी तरह की वित्तीय जरूरतों यथा जमा, ऋण, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस के लिए बैंक से जुड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. उप महाप्रबंधक घनश्याम परमार ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल लैंडिंग की शुरुआत की है जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल से बिना शाखा गए ऋण प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने ग्राहकों को बैठक में उपस्थित होने और सुदृढ़ घनिष्ठ संबंध बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. रिसोर्स हेड स्तुति कुमारी ने बैंक के विभिन्न जमा उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया और बैंक द्वारा महिला ग्राहकों के लिए पिंक बास्केट स्कीम, यूको अपराजिता खाता, यूको जयालक्ष्मी चालू खाता, दुर्घटना बीमा की सुविधा, मुफ्त आरटीजी एस, नेफ्ट और लाकर रेंट पर छूट आदि के बारे में जानकारी दी. वहीं अपूर्व करण ने स्मार्ट फाइनेंस और ऋण सुविधा पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री परमार द्वारा कुछ ग्राहकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान की गयी. उस अवसर पर वरीय प्रबंधक आशीष कुमार, आशीष कुमार अमन, ओम प्रकाश, राजीव कुमार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अंचल कार्यालय के वरीय प्रबंधक अशीष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel