पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में स्वच्छता पखवारा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता केवल शिक्षा और उन्नति के लिए आवश्यक नहीं बल्कि यह स्वस्थ समाज और जीवन स्तर के लिए भी अनिवार्य हैं. कहा कि विद्यार्थी न केवल अपने अध्ययन में आगे बढ़ें बल्कि स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं. एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा किजो समाज और परिवेश स्वच्छ रहता है वही स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकता है. एनएसएस इकाई द्वितीय की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मीना कुमारी रजक ने कहा कि छात्राएं न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें ,बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर डॉ.उषा शरण, डॉ कुमारी मृदुलता, डॉ प्रेरणा, डॉ अनामिका झा ,डॉ सरिता कुमारी, डॉ प्रीति सिंह, डॉ मिताली मीनू, डॉ स्नेहा कुमारी, डॉ चिन्मयी मोहंती ,डॉ मसूद अली, डॉ संजय कुमार दास, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मनीषा कुमारी, विशाल कुमार ,एनएसएस स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

