लोकसभा में सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से की मांग
पूर्णिया. गुरुवार को लोकसभा में सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र की आर्थिक संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में मक्का, मखाना, चीनी और दूध आधारित बड़े उद्योग स्थापित किए जायें ताकि स्थानीय किसानों, युवाओं और छोटे उद्यमियों को सीधे रोजगार व आर्थिक मजबूती मिल सके. खासकर उन्होंने बनमनखी में चीनी मिल का निर्माण अविलंब कराने की मांग की और सरकार को उनके वादे याद दिलाये. सांसद ने बताया कि इन चार क्षेत्रों में पूर्णिया की अपार क्षमता है लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें अब तक इसका उपयोग करने में विफल रही हैं. सांसद ने कहा कि पूर्णिया की जनता आज भी बेहतर उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सुविधाओं की प्रतीक्षा कर रही है, और उनका प्रयास इन अधिकारों को दिलाने का है. उन्होंने पूर्णिया के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनका हर प्रयास सिर्फ़ क्षेत्र की जनता के अधिकार, सम्मान और प्रगति के लिए है. मक्का, मखाना, चीनी और दूध आधारित उद्योगों की स्थापना पूर्णिया को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को स्थायी बाजार. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चाहे सदन में उन्हें बोलने से रोका जाए या सरकार मुद्दों को अनसुना करे, लेकिन वे क्षेत्र की आवाज़ को हर मंच पर दृढ़ता से उठाते रहेंगे, क्योंकि पूर्णिया का विकास ही उनका संकल्प और प्राथमिक जिम्मेदारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

