अमौर. अमौर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मो बाबर साकिन चौका, डौहुआबाड़ी, अमौर, पूर्णिया का निवासी बताया गया, जिसे कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष अनन्त राम ने किॆशनगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में दुष्कर्म पीड़ित किशोरी की मां ने दिनांक 06.09.2025 को अमौर थाना कांड संख्या 399/25 के तहत दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराया है, जिसमें मुख्य आरोपी मो बाबर सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया. मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि बीते दो सितंबर की रात करीब नौ बजे उसकी 17 वर्षीय बेटी अपने घर के समीप बांसझाड़ में शौच करने गई थी. इसी दौरान मो बाबर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब दोनों मां-बेटी बाबर के घर पर शिकायत लेकर गये तो बेरहमी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले पर त्वरित कारवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष अनन्त राम ने मुख्य आरोपी मो बाबर को किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

