पूर्णिया. स्थानीय न्यू माउंट कार्मेल स्कूल प्रभात कॉलोनी में मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती लायंस क्लब की ओर से मनायी गई जिसकी अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने की. समारोह की शुरुआत में राष्ट्रकवि के तैलचित्र पर पुष्प व माल्यार्पण किया गया. क्लब के इमेडियट पास्ट प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारा क्लब ऐसे मनीषियों की जयंती या पुण्यतिथि मनाकर कोई न कोई सेवा कार्य करते हैं जिससे समाज हित में कुछ न कुछ हो. क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने कहा कि ऐसे मनीषी को हमलोग याद कर उनकी स्मृति में आज पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं. पूर्व प्रधानाध्यापक नंदकिशोर जायसवाल ने कहा कि दिनकर राष्ट्रीय चेतना के उज्ज्वल स्तंभ थे. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्लब के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि हमारा क्लब सदैव एक सजग व सफल समाजसेवक की भूमिका में रहता है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की कोषाध्यक्ष सीमा सिंह,किशन कुमार,बबलू यादव,किशोर कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

