36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उचित मुआवजे की शर्त मानने पर रसेली पुल के निर्माण को तैयार हुए भूस्वामी

बैठक में निकाला गया मामले का समाधान

Audio Book

ऑडियो सुनें

– पूर्व विधायक की पहल पर बैठक में निकाला गया मामले का समाधान प्रतिनिधि, अमौर. पुनरीक्षित रसेली घाट पुल निर्माण कार्य में आई रूकावट को दूर करने को लेकर बुधवार को गेरिया गांव में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2014 में अपने विधायक काल में इस रसेली घाट पुल निर्माण योजना की बुनियाद रखी थी. साल 2020 में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा तो हुआ पर परमान नदी की दिशा बदलने से यह अनुपयोगी हो गया. अब इस पुनरीक्षित पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ 74 लाख 05 हजार 700 राशि की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें 02 स्पेन का अतिरिक्त पुल का निर्माण कार्य किया जाना है. बैठक में पूर्व विधायक ने सवाल उठाया कि आखिर इस पुल का निर्माण कार्य रोकने की वजह क्या है . इस पर स्थानीय ग्रामीण मो कलीम, हाजी यासीन, मो मारूफ, मो अनजर, मे फारूक, मो जफरूल, मे जमाल, मो हफीज, मो रज्जाक, मो सरूरूल, मो एहतशाम, मो समसूल, मो मंसूर, मो सालीक आदि ने बताया कि पुनरीक्षित रसेली घाट पुल के निर्माण हेतु नदी की धारा मोड़ने के लिए उनकी उपजाऊ निजी जमीन पर लगी मक्का व गेहूं की फसलों को बर्बाद कर नदी चिराई का कार्य किया जा रहा है .नदी चिराई में उनकी जमीन को बगैर मुआवजा दिये अधिगृहित किया जा रहा है. इसके कारण उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जबकी किसी भी सरकारी योजना में यदि निजी भूमि अधिगृहित किया जाता है तो भू-स्वामी को मुआवजा देने प्रावधान है .बगैर भूस्वामी की सहमति व मुआवजा के भूस्वामियों की निजी जमीन पर पुल का निर्माण कार्य पूरा करने हेतु नदी चिराई कार्य करना शुरू कर दिया है, जिस पर संंबंधित भूस्वामियों ने आपत्ति प्रकट करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगायी है. इस मौके पर संवेदक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने कहा कि पुल निर्माण में जो किसान भूस्वामी की फसल का नुकसान हो रहा है उसका कंपनी प्रावधान के तहत मुआवजा देगी और भूमि अधिग्रहण पर भी मुआवजा देगी . इसके लिए जमीन का कागजात उपलब्ध कराना होगा और रकवा के अनुसार निर्धारित मापदंड के अनुसार मुआवजा की राशि भूस्वामियों को भुगतान की जायेगी . बैठक में पुल निर्माण में अधिगृहित जमीन के कुल 14 भूस्वामियों को चिह्नित किया गया और फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा निर्धारित किया गया जिस पर संबंधित सभी भूस्वामियों ने सहमति प्रकट की ।.बैठक में संवेदक प्रतिनिधि ने आगामी 25 फरवरी को मुआवजा राशि भूस्वामियों को भुगतान करने की बात कहीं. बैठक में विष्णुपूर पंचायत के पूर्व मुखिया हबीबूर्र रहमान, हाजी अमीर उद्दीन, पूर्व समिति असलम, मो फिरोज, मो कलीम, हाजी यासीन, मो मारूफ, मो अनजर, मे फारूक, मो जफरूल, मे जमाल, मो हफीज, मो रज्जाक, मो सरूरूल, मो एहतशाम, मो समसूल, मो मंसूर, मो सालीक, अफजल हुसेन, फैयाज आलम, अकबर, शमशाद आलम, सैय्याद आलम, मोहसीन, नजाम, इलियास, मो जुबेर, सनोव्वर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel