महाभोग प्रसाद के बहाने किड्जी ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

किड्जी जॉनी किड्स एवं माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल
पूर्णिया. सरस्वती पूजनोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को शहर के किड्जी जॉनी किड्स एवं माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल परिसर में महाभोग वितरण आयोजित हुआ जिसमें मिट्टी का गिलास और सखुआ के पत्तों का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर लगभग 25 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया. निदेशक त्रिदीप दास समेत पूरे किड्जी परिवार ने श्रद्धा भाव के साथ इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभायी. निदेशक श्री दास इस दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते भीनजर आए. इस अवसर पर निदेशक श्री दास ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति, सेवा भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित होती है. विद्यालय की प्रधानाचार्या अम्बरीन खान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




