भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय परिसर में बने समग्र शिक्षा कस्तूरबा गांधी नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन शुक्रवार को रूपौली विधायक शंकर सिंह की धर्मपत्नी व जिला पार्षद प्रतिमा सिंह , सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार, लेखपाल सर्व शिक्षा परियोजना प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया . मंच संचालन मध्य विद्यालय सिंघियन सुंदर के सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार एवं आयोजन की व्यवस्था कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लेखापाल रणविजय कुमार वार्डन उषा कुमारी ने की. मौके पर जिला पार्षद प्रतिमा सिंह ने कहा कि सरकार की इस योजना से अंतिम पंक्ति के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर है.शिक्षित होने पर ही आप कोई मुकाम हासिल कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने-अपने बच्चों का नामांकन करना सुनिश्चित करें . सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि बिहार का पहला जिला है जहां मूक बधिर दिव्यांग 25 बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है .इन बच्चों को साइन लैंग्वेज के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है. उन्होंने कहा 9 से 12 वर्ग मैं 100 छात्राओं को छात्रावास में रखा जाता है जिन्हें बगल के प्रोजेक्ट विद्यालय में शिक्षण दिया जाता है. इन बच्चों को मुख्य रूप से शिक्षित करने का काम शिक्षक परेश कुमार भारती करते हैं. सर्व शिक्षा परियोजना के बढ़िया लेखपाल प्रमोद कुमार ने कहा कि बच्चों का शिक्षित होना अति आवश्यक है इसलिए बच्चों को समय से विद्यालय भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

