धमदाहा. वायसीसी क्रिकेट क्लब माली द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इटहरी की टीम ने बरवरिया की टीम को 67 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. धमदाहा प्रखंड के माली पंचायत के माली तेलिहारी ग्राउंड पर आठ दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन राजद के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने दोनो टीमो के खिलाड़ियों से मिलकर हौसला अफजाई की. बरबरिया टीम के कप्तान प्रिंस कुमार ने पहले टॉस जीतकर ईटहरी के कप्तान विशो मुनि को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. ईटहरी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में दो विकेट खोकर 252 रन बनाकर एक बड़ा लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बरबरिया की टीम 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार इस फाइनल मुकाबले में इटहरी के टीमो ने 77 रन से जीत कर कप कब्जा जमा लिया है. इस मैच में सर्वाधिक 77 रन बनाने के लिए ईटहरी टीम के बल्लेबाज क्रिशले सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया. विजेता एवं उप विजेता टीम को माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव ने ट्रॉफी एवं 10000 नकदी देकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उद्घाटन के दौरान रजत प्रखंड अध्यक्ष गगन पासवान, संजय रजक, मनोज यादव, माली पंचायत समिति प्रतिनिधि व वायसीसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष टिंकू सिंह, उपाध्यक्ष कुमार मुकेश, रंजन उर्फ पीकू सिंह, बब्बर सिंह, डब्लू सिंह, मधुशुधन कुमार, गौरब कुमार, कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार, जयकृष मुर्मू, रणजीत कुमार, दिवेश मण्डल सभी ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है