– पूर्णिया महिला महाविद्यालय में नशामुक्ति की प्रधानाचार्य ने दिलायी शपथ पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में मंगलवार को प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में एनएसएस इकाई प्रथम एवं एनएसएस इकाई द्वितीय ने नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज किया. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नशा आज की युवा पीढ़ी को बीमार एवं खोखला कर रहा है .नशे की प्रवृत्ति से युवा हताश एवं कमजोर हो रहे हैं. भविष्य निर्माण के लिए, देश की समृद्धि के लिए ,खुशहाल समाज के लिए नशा मुक्त होना जरूरी है .आज के पढ़ने वाले बच्चे, युवा एवं अन्य सभी को नशे से दूर रहना चाहिए .तभी हमारा समाज एक समृद्ध समाज एवं देश सशक्त देश के रूप में परिणत हो सकेगा. एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि नशा मुक्ति हेतु महिलाओं को भी आगे आना होगा .एनएसएस इकाई द्वितीय की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मीना कुमारी रजक ने कहा कि नशा मुक्त युवा ही सुंदर भारत का निर्माण कर सकता है . कार्यक्रम में डॉ. उषा शरण, डॉ. संजय कुमार दास ,डॉ. प्रमोद कुमार, प्रो. कुमारी मृदुलता ,डॉ. जागृति राय, कुमार गौरव ,डॉ नीतू कुमारी, डॉ. श्वेता कुमारी ,डॉ मनीषा कुमारी ,डॉ रंजन कुमार ,डॉ रूचि गौर ,डॉ. चिन्मया मोहंती ,डॉ अंकिता श्रीवास्तवा,डॉ. कुमारी अनामिका ,डॉ. सरिता कुमारी, उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ. अनीता मिश्रा, डॉ भूपेंद्र प्रसाद ,डॉ. प्रेरणा ,डॉ मसूद अली देवान , डॉ. प्रेरणा प्रिया, डॉ. मिताली मीनू नेभी छात्राओं और स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया. रंजना कुमारी ने कविता के माध्यम से सुंदर संदेश दिया कि आज की छात्राओं को नशा से दूर कैसे रहना चाहिए. अंत में प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने सभी शिक्षकों ,छात्राओं और स्वयंसेवकों को शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

