पूर्णिया. सिकंदरपुर पंचायत के नवनिर्मित मंदिर में साप्ताहिक अष्टयाम संकीर्तन समापन के अवसर पर नगर निगम की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता एवं समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह उपस्थित होकर पूर्णाहुति हवन में भाग लिया. इस मौके पर सिकंदरपुर पंचायत के भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज साह ने उपमहापौर एवं श्री भोला साह को अंगवस्त्र एवं श्री राम चित्र देकर सम्मानित किया.अपने संबोधन में पल्लवी गुप्ता ने कहा कि समाज की रक्षा के लिए धर्म की रक्षा जरूरी है और धर्म का झंडा बुलंद रहेगा, तभी हमारा समाज भी बुलंद होगा. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि आज जहां लोग दान पुण्य और धर्मस्थल निर्माण की सोचते भी नहीं वैसे समय में मंदिर निर्माण के लिए पूर्व मुखिया हरि ओम साह ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान दी.साथ ही मंदिर निर्माण के लिए मनोज साह सतत प्रयास कर रहे हैं और समाज को जोड़ने का भी कार्य कर रहे हैं, जो काफी सराहनीय है.श्रीमती गुप्ता ने कहा कि वे सिकंदरपुर के लोगों द्वारा दिए गये सम्मान से अभिभूत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

