एक बाइक पर सवार दो अपराधी भागने में हुए सफल बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने वाले थे अपराधी पूर्णिया. 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी को सदर थाना की पुलिस ने देशी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मो इस्तियाक गुलाबबाग के ऐनामहल का रहनेवाला है. शुक्रवार को सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की दो बाइक से कुछ युवक किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने वाले है, जो कि चंदन नगर के तरफ से आ रहे है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए चंदन नगर पीसीसी रोड स्थित बॉसवाड़ी के पास वाहन जांच करना प्रारंभ किया गया. तभी मंगाई टोला के तरफ से दो बाइक आते हुए दिखाई दिया. इसमें से एक बाइक पर एक युवक एवं दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे. जिसे वाहन जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वाहन जांच होता देख दोनों बाइक सवार युवक अपनी-अपनी बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन एक बाइक पर सवार दो युवक भागने में सफल रहा. एक बाइक पर सवार एक युवक को पकड़ लिया गया. पकड़ायें युवक से नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम मो इस्तियाक, पिता लइक, साकिन ऐनामहल गुलाबबाग बताया.इसके बाद पकड़ायें युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. बरामद सभी सामानों को जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि मो इस्तियाक 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है. इस संपूर्ण कार्रवाई में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, पुअनि शशि कुमार भगत, पुअनि मो जीमल अख्तर, पुअनि राहुल कुमार सदर, पीटीसी ओमप्रकाश, सिपाही रंजीत कुमार सदर, सिपाही चंदन कुमार, सशस्त्र बल एवं एसटीएफ के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

