बीकोठी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र मे सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा एवं हल्का कर्मचारी चिरंजीवी कुमार, शुभ्भम कुमार, मो.सबीर अंचल गार्ड ने पुलिस बल के साथ बड़हरा बिहारीगंज मेन रोड जयनगरा नहर पर वाहन जांच की. अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड की सभी सीमाओं पर लगातार जांच हो रही है. बड़हरा बिहारीगंज मार्ग पर चेकपोस्ट बनाया गया है. सीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाइ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

