श्रीनगर. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संपोषित व केजीविके के द्वारा संचालित हृदय परियोजना के माध्यम से खुट्टी हसेली पंचायत अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय हसेली के स्मार्ट क्लास रूम एवं नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन सरपंच पूनम देवी, प्रधानाचार्य भुवनेश्वर चौहान , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंकर कुमार और केजीविके के सहायक प्रबन्धक धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने किया. केजीविके के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि परियोजना के माध्यम से इस विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम के लिए पचहत्तर इंच की स्मार्ट बोर्ड टीवी के साथ एक साथ चौबीस बच्चों को बैठने के लिए स्मार्ट टेबल चेयर सेट उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर शिक्षिका, पूजा कुमारी, एकता अवस्थी, शलीनी वर्मा, राकेश कुमार, परियोजना के सहायक परियोजना समन्वयक पूनम कुमारी, ग्राम समन्वयक अजीत कुमार,धर्मेंद्र कुमार, ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

