रूपौली. पूर्व मंत्री बीमा भारती ने प्रखंड क्षेत्र के डोभा मिलिक पंचायत के गोवालपिड़ा गांव, वार्ड 10 में जितिया पर्व मेले में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पूर्व मंत्री बीमा भारती ने कहा कि विशेष रूप से माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र, उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए करती हैं. उन्होंने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के सांस्कृतिक मंच बचा कर रखे हैं. इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. मौके पर जिला पार्षद सदस्य रानी भारती ,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमद, मोला कमिटी के सदस्य सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

