पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बड़े धूम धाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जीएमसीएच के प्राचार्य प्रो. डॉ हरिशंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, डॉ. एके झा, डॉ. प्रेमप्रकाश, डॉ. अभय कुमार एवं विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्षों व इंटर्न्स चिकित्सकों ने एक साथ मिलकर कर सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र ने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का सन्देश दिया. अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को मिलजुलकर होली मनाने एवं साझी कार्य संस्कृति को बनाये रखने की अपील की. इस दौरान रंगों का त्यौहार होली को लेकर इंटर्न्स चिकित्सकों में गजब का उमंग रहा. मौके पर भाजपा मंडल प्रभारी पूर्णिया पूर्व सह प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार पटवा भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है