धमदाहा. धमदाहा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 निवासी कुंदन रंजन ने एसपी को आवेदन देकर प्रखंड के एक सरकारी शिक्षक के द्वारा मोबाइल पर गालीगलौज, आपराधिक धमकी ,डेथ थ्रेड, का आरोप लगाया है. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि कुंदन रंजन की ओर से आवेदन दिया गया है, मामला दर्ज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, आरोपित शिक्षक पंकज राय धमदाहा नेहरू चौक. वार्ड नं11 के निवासी और वर्तमान में मध्य विद्यालय धमदाहा में शिक्षक के पद पर पदास्थापित हैं. पीड़ित का कहना है कि धमदाहा नगर पंचायत से जुड़ा एक मामला उजागर करने के कारण उन्हें यह धमकी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

