8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से माल गायब, मालिक-चालक पर केस दर्ज

पूर्णिया

पूर्णिया.ट्रक पर लोड सामान के गायब हो जाने के बाद स्थानीय ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक अभिमन्यु सिंह द्वारा जिले के मीरगंज थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.दर्ज प्राथमिकी में प्रबंधक द्वारा ट्रक मालिक एवं चालक पर आरोप लगाया गया है कि इन दोनों की मिलीभगत से ट्रक पर लोड सामान गायब हुआ है. प्रबंधक द्वारा कहा गया है कि बीते 3 दिसंबर को बीआर 01 जीएफ 2355 नंबर के ट्रक पर पटना से सामान लोड कर पूर्णिया के लिए चला था.लोड सामान को पूर्णिया शहर के जिला स्कूल रोड स्थित एक गोदाम में पहुंचानी थी. जब 5 दिसंबर की सुबह तक ट्रक नहीं पहुंचा, तो ट्रक मालिक से पूछताछ की गई. ट्रक मालिक ने कहा कि चालक का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. इसके बाद गायब ट्रक की खोजबीन की गई, तो मीरगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद हुआ.ट्रक का केबिन बंद था और लोड सामान गायब था. चालक भी वहां नहीं था. इस संबंध में प्रबंधक द्वारा कहा गया है कि ट्रक मालिक मोहम्मद सैफ एवं चालक नीतीश कुमार के मिली भगत से सामान गायब कर दिया गया है.इस मामले में ट्रक मालिक एवं चालक के खिलाफ मीरगंज थाना की पुलिस से कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel