भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई.घटना गुरुवार के 2 बजे दिन की है. शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा गांव वार्ड संख्या 12 निवासी मोहम्मद नजर की 8 वर्षीय पुत्री सुदीन प्रवीण वर्षा में छत पर खेल रही थी. खेलते- खेलते अचानक छत से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. उसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश ने किया. डॉक्टर मृगेश ने बताया कि दाहिना जांघ बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसमें कई टांके लगे हैं. इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

