जलालगढ़. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ्य प्रसव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं का मुफ्त प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) शिविर लगाया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के 197 गर्भवती महिलायें का प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच की गयी.एएनसी शिविर के साथ-साथ स्वच्छता स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी शिविर में दी गयी.इसमें गर्भवती महिलाओं को इस अवस्था से संबंधित जानकारी दी गयी.शिविर में मौजूद पीएचसी जलालगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो तनवीर हैदर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ के अलावे एपीएचसी एकम्बा, दनसार में शिविर आयोजित किया गया. इसमें सभी जगहों से कुल 197 महिलाओं की एएनसी किया गया. यह शिविर प्रत्येक महीने के 9 तारीख को आयोजित की जाती है. उन्होंने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क पैथेलोजीकल जांच, गर्भवस्था जांच, उचित परामर्श, वजन, बीपी, आदि की जांच के साथ-साथ आवश्यक दवा वितरण किया गया. बताया कि शिविर के माध्यम से यह पता चल जाता है कि क्षेत्र में कितनी गर्भवती महिलायें है. इस कार्यक्रम से सुरक्षित मातृत्व एवं प्रसव की दर बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

