बनमनखी. बनमनखी प्रखंड के मझुआ प्रेम राज पंचायत के अख्तियारपुर गांव के वार्ड नंबर 06 में करंट की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गये. इसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया है. घटना में घायल की पहचान मोहम्मद हस्ताबूल, मोहम्मद रिहान, मोहम्मद सोनू ,मोहम्मद मोनू, के रूप में की गई है. जिसका इलाज के नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 6:30 के आसपास गांव में बिजली का तार हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने के कारण टूट कर नीचे गिर गया जिसमें वहां मौजूद लोग करंट की चपेट में आ गए तथा करंट से झुलस गए ग्रामीणों द्वारा घायलों को किसी तरह बचाकर बाहर निकल गया तथा इलाज के लिए भेजा गया घटना की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में गोपाल सिंह विपिन मिश्रा की घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिवार वालों से मिलकर घायलों को इलाज के लिए भिजवाए गोपाल सिंह ने कहा कि घायलों के इलाज में हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा. विद्युत सहायक अभियंता मिन्टु कुमार रजक ने बताया कि टावर का एलटी तार आपस में टकराने तार नीचे गिर गया और वहां कुछ बच्चे खेल रहे बच्चा घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है उन्होंने बताया कि अत्यधिक रुप से घायल बच्चों को सरकारी स्तर से जो भी मुवावजा है वो दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

