पूर्णिया. उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया में बाल संसद का गठन किया गया. इस मौके पर चीफ गेस्ट सिस्टर पौला ने कहा कि बाल संसद बच्चों का एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने अधिकारों, समस्याओं और विचारों को खुलकर रख सकते हैं. यह बच्चों द्वारा, बच्चों के लिए संचालित एक लोकतांत्रिक निकाय है. इसका गठन विद्यालय स्तर पर किया जाता है, जिसमें चुनाव के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए बच्चों का चयन होता है. स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त दिवाकर भारत ने कहा कि बाल संसद का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना, और उन्हें अपनी बात रखने के लिए एक मंच प्रदान करता है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर टेरेसा ने कहा कि बाल संसद होने से विद्यालय को संचालित करने में काफ़ी मदद मिलती हैं प्रधानमंत्री के रूप में नैना मौर्या, उपप्रधानमंत्री – ज्योति कुमारी, संस्कृति मंत्री – राबिया, उप संस्कृति मंत्री – सुस्मित कुमारी, अनुशासन मंत्री – रंजना कुमारी, उप अनुशासन मंत्री – बेला कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री- पूजा कुमारी, उप स्वास्थ्य मंत्री- भावना कुमारी, स्वच्छता मंत्री- कीर्ति कुमारी, उप स्वच्छता मंत्री- दीक्षिका कुमारी, खेल मंत्री- गायत्री कुमारी, उप खेल मंत्री- पूजा लकड़ा ने शपथ ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है