केनगर. विशेष समकालीन अभियान के तहत केनगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात विभिन्न मामले में अलग अलग स्थानो पर से पांच वारंटी को गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियो में थानाक्षेत्र के ही बनभाग चुनापुर पंचायत के बनभाग गांव निवासी 55 वर्षीय मो. नजाम , गणेशपुर पंचायत के करुआ रहिका गांव निवासी 55 वर्षीय संजय महतो एवं 46 वर्षीय राणा महतो और काझा पंचायत के काझा बनिया पट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय सुबोध ऋषि एवं 45 वर्षीय डोमा ऋषि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी पांच वारंटी थाना कांड से फरार चल रहे थे जिसे आवश्यक कार्रवाई करने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

